पीएम मोदी से मिलीं सीएम महबूबा मुफ्ती, कहा- बातचीत से निकाला जा सकता है रास्ता

Update:2017-04-24 12:34 IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को नरेंद्र मोदी से करीब आधे घंटे तक वहां के हालात को लेकर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लोगों से बातचीत करके ही रास्ता निकाला जा सकता है। कश्मीर का हल वाजपेयी की नीति से निकाला जाए। जहां तक वाजपेयी जी ने कोशिश की थी उसके आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए आगे माहौल बनाना होगा। पत्थरबाजी के लिए युवाओं को उकसाया जा रहा है। उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...कश्मीर में पत्थरबाजों के लिए बने थे 300 Whatsapp ग्रुप, ऐसे मिलती थी जानकारी

और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती ?

-जल समझौते से कश्मीर को नुकसान है। पीएम मोदी ने इसपर विचार करने की बात कही है।

-पत्थरबाजी को उकसाया जा रहा है। पत्थरबाजी और गोली के बीच बातचीत नहीं हो सकती।

-केंद्र इस बात का जवाब दें कि राज्य में राज्यपाल शासन लगना चाहिए या नहीं।

Tags:    

Similar News